- पप्पू: और काजू लीजिए न !
- पिंटू : नही शुक्रिया, मैं पहले ही ३-४ खा चुका हू
- पप्पू; खाए तो आपने पूरे 9 है पर चलो यहा गिन कों रहा है!
=================================================
- एक औरत दुकान पर सामान खरीदते हुए; यह लिपस्टिक कितने की है?
- दुकानदार: सत्रह रुपये की !
- औरत: मैं पचास रुपये से एक रुपये भी उपर नही दूँगी
- देना है तो दो!
- दुकानदार: बहन जी आपने ग़लत सुना है मैने सत्तर नही सत्रह रुपेये बोला है
- औरत: ठीक है, फिर बारह रुपेये से एक रुपेये नही दूँगी
================================================
- पिंकी: मम्मी, मैं जीवन मे आगे बढ़ने के लिए क्या करूँ?
- मम्मी: पत्थर ले और सबसे पहले मोबाइल को फोड़ दे !!
=================================================
- पिंटू के घर उसका विदेशी दोस्त आया और दरवाजे पर नींबू- मिर्ची लटके देख चक्राया और पूछा: ये क्या है?
- पिंटू: ये एंटी वायरस है, मेड इन इंडिया!!
===============================================
- कंजूस: कमर मे बहुत दर्द है ज़रा गुप्ता जी के घर से कोई स्प्रे ले आओ
- पत्नी: वो नही देंगे!
- कंजूस: हद होती है कंजूसी की! रहने दो .......... अलमारी से अपना ही निकाल लो, दर्द कुछ ज़्यादा ही हो रहा है
======================================================
- पापा: बेटा,रिजल्ट का क्या हुआ?
- बेटा: पापा 80% प्रतिशत आए है
- पापा: मार्क शीट मे तो 40% लिखा है
- बेटा:बाकी के 40% प्रतिशत आधार कार्ड लिंक होने पर सीधे अकाऊन्ट मे जाएगी
===========================================================
- टीचर: एक एसी जगह बताओ, जहाँ होते तो बहुत सारे लोग है
- लेकिन फिर भी तुम अपने आपको अकेला महसूस करते हो ?
- पप्पू: परीक्षा हॉल!
====================================================
- रमेस एक बारात मे गया! वहाँ उसे बार- बार पानी परोस दिया जाता है
- बेचारा परेसांन होकर चिल्लाया: गले मे पानी फँस गया है ज़रा तोड़ा रसगुल्ला मिलेगा
====================================================
- पति: मैं न कहता था की हमारा बेटा लड़की छेड़ता है!
- पत्नी: कैसे पता?
- पति: देखो सिर से पाँव तक राखिया बँधी है इसके
====================================================
- गोलू: ओपरेशन आँख का है, टाँग क्यो काट रहे हो?
- डॉक्टर: यह मेरा पहला ओपरेशन है मैं नही चाहता की बीच मे बोल कर तुम टाँग अड़ाओ
=================================================================
अधिक जानकारी के लिए hindiguruji.com पर विजिट करे !!
No comments:
Post a Comment