- बुजुर्ग महिला अपनी आख़िरी साँसे गिन रही थी!
- डॉक्टर: अम्मा कोई आख़िरी इच्छा हो तो बताओ!
- बुजुर्ग महिला: खास तो कुछ नही है, बस मेरे मरने के बाद श्रदांजलि मे मेरा वो गोवा वाला फोटो लगाना
- उसमे मैं पतली और ज़्यादा जवान लग रही हूँ!
=====================================================
- शादी से पहले हर शख्स अपनी होने वाली बीवी की बेपनाह चाहता है और शादी के बाद.............
- सिर्फ़ पनाह चाहता है!
=====================================================
- पति: फिर बैंगन बना दिए! तुम्हे पटनही ज़्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म मे गधा बनता है!
- पत्नी: यह बात तो तुम्हे पिछले जन्म मे सोचनी चाहिए थी
======================================================
- पति: ये काली बूँदी का रायता पहली बार खाया है!
- पत्नी: हाँ बकरी की शर्त थी की अगर दही उसके दूध का हो तो बूँदी भी उसी की होनी चाहिए!
=====================================================
- पत्नी: मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाउँगी!
- पति: लेकिन तुम तो हर वक्त मुझसे लड़ती रहती हो?
- पत्नी: क्योकि मेरी पूरी दुनिया ही तुम हो!
======================================================
- पापा: तुम्हारे स्कूल से शिकायत आई है!
- बेटा: शिकायत कैसे आ सकती है मैं तो 10 दिन से स्कूल गया ही नही हू!
=======================================================
- टीचर: भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ:
- पप्पू: मैने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महँगा क्यो बेचते हो?
- तो वह बोला, भाई चारा महँगा हो गया है!
========================================================
- लड़की: कितना अच्छा मौसम है चलो कही लोंग ड्राइव पर चलते है
- लड़का: ठीक, पेट्रोल तू डलवा देना आज
- लड़की: वैसे छोड़ो क्या करोगे! यही पकोडे खाते है!
=========================================================
- पति: चलो डार्लिग डिनर पर चलते है!
- पत्नी: पर अभी तो लंच टाइम है!
- पति: अरे! तुम्हारे तैयार होने तक डिनर टाइम हो जाएगा
=========================================================
- रमेस: सुना है तुम्हे नौकरी से निकाल दिया?
- सुरेस: हाँ उन लोगो ने मेरे उपर चोरी का इल्ज़ाम लगा दिया था
- रमेस: अरे तो तुम्हे कहना चाहिए था ना की साबित करके दिखाओ!
- सुरेस: हा कहा था!
- रमेस: फिर
- सुरेस: उन्होने साबित कर दिया!
=============================================================
अधिक जानकारी के लिए hindiguruji.com पर विजिट करे !!
No comments:
Post a Comment