- पिंकी: तुम पैदल क्यो आ रहे हो ?
- बाइक से आना चाहिए था ना!
- पप्पू: अरे तुमने ही तो कहा था,
- '' धीरे- धीरे से मेरी जिंदगी मे आना'
====================================================
- पप्पू: मैं अपने पुराने दोस्तो को बहुत मिस कर रहा हुआ हूँ
- गर्ल फ़्रेंड: अरे बेबी, मैं हू ना तुम्हारे पास!
- पप्पू: सच्ची,
- ग्राल्फ्रेंड: हाँ
- पप्पू: तो चल फिर 500 रुपये उधार दे तेरे लिए गिफ्ट लेना है
========================================================
- पति-पत्नी इखी प्लेट मे खाना खा रहे थे!
- एक दूसरे की आँख मे आँख डाले
- पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा: ऐसे क्या देख रहे हो जी?
- पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बरी ही नही आ रही
======================================================
- दादी को गीता पड़ते देख पप्पू ने अपनी माँ से पूछा:
- मां, दादी कोन सी परीक्षा की तैयारी कर रही है?
- मां: बेटा, ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही है
======================================================
- पूरे विश्व के पुरुषो मे से भारतीय पुरुष एक बात मे भिन्न है.........
- वो यह की शादी के बाद उनकी एक खास ज़िम्मेदारी होती है की
- कुकर की तीन सिटी के बाद गैस बंद कर देना
===================================================
- पत्नी: मैने अब अपना दीमाक बदल लिया है
- पति: नया वाला तो कम कर रहा है ना
==============================================
- चिंटू चंपू से: क्या तुम्हारी शादी हो गई है?
- चंपू: नही, मैं तो ऐसे ही परेसांन हू
=============================================
- लड़का: क्या करती हो
- लड़की: पयलेट हू
- लड़का: वाह....... क्या उड़ती हो?
- लड़की: अपने बॉय फ़्रेंड के पैसे
=============================================
- पत्नी: क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो?
- पति: कुछ और बताओ मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हू
- पत्नी: क्या मैं तुम्हारा वाट्स एप चैक कर सकती हू?
- पति: कहा है वो शेर, जासके बारे मे तुम बात कर रही थी?
===================================================
- दामाद 14 दीनो से ससुराल मे था!
- सांस: दामाद जी कब वापस जा रहे हो?
- दामाद: क्यो?
- सांस: बहुत दिन हो गये!
- दामाद: आपकी बेटी तो छह-छह महीने मेरे यहाँ रहती है!
- सांस: वो तो वहाँ पर ब्याही गई है
- दामाद: और मैं क्या यहा अपहरण करके आया गया हू
============================================================
अधिक जानकारी के लिए hindiguruji.com पर विजिट करे !!
No comments:
Post a Comment