- एक शराबी दारू पी कर मर गया !
- लेकिन उसकी दारू के प्रति श्र्दा तो देखो
- वो मरते हुए भी ये कह गया की
- दारू तो ठीक थी पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला !!
============================================
- अब तो हद हो गई भेस ख़रीदन वाले भी न्यू
- कहव से की भेस की फोटो खिच के व्हा.टस्प पे
- भेज दे !अगर पसंद आ गई तो खरीदन आ जावेगे !!
=============================================
- मैं मा से बोला -तेरे लिए मेरी क्या कीमत है?
- मा बोली - तू लाखो मे नही करोड़ो मे एक है!
- मैं बोला - करोड़ मे से दो सो के दे-दे !
- नेट पॅक डलवाना है?
===========================================
- माँ-बेटा क्या कर रहा है?
- बेटा -पढ़ रहा हू!
- माँ- वा बेटा ! क्या पढ़ रहा है?
- बेटा - आपकी होने वाली बहू के मस्सेज पढ़ रहा हू!
- 360 किमी की रफ़्तार से चप्प्ल कनपटी के नीचे लगा!!
=============================================
- बाबू- साहब आप ऑफीस मे शादीशुदा आदमी को ही क्यू रखते है ?
- साहब -क्यूकी शादीशुदा आदमी को बेज्जती कराने
- की आदत होती है ओर घर जाने की भी जल्दी नही होती है!
=============================================
- बाबूराव- आज मेरे कुत्ता ने अंडा दिया !
- राजू- ये कुत्ता कब से अंडा देने लग गया?
- बाबूराव -ये बाबूराव का स्टाइल है ,
- मैने मेरे मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है रे बाबा!
==========================================
- प्रसन- दुनिया के सबसे घातक ओर ख़तरनाख् दो
- हथियारो के नाम लिखो?
- उत्तर - 1. बीवी के आँसू
- 2.पड़ोसन की स्माइल!!
===============================================
- दिल करता है अपने हाथ पर आई मिस यू लिखू
- ओर तुम्हारे गाल पर मारु जिससे तुम्हे पता चले
- की तुम्हारी यादे कितना दर्द देती है
============================================
- पत्नी -तुम मेरे से कितना प्यार करते हो?
- पति - शाहजहा से भी ज़्यादा!
- पत्नी- क्या तुम मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे?
- पति- अरे मैने तो प्लॉट भी खरीद कर रखा है,
- पगली देर तो तू ही कर रही है!
=============================================
- डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर है ,
- फिर भी आप इतना डर क्यू रहे है?
- मरीज़ - जिस ट्रूक से एक्सीडेंट हुआ उसके पिछे
- लिखा था की जिंदगी मिली तो दोबारा मिलेंगे!!
========================================================
अधिक जानकारी के लिए hindiguruji.com पर विजिट करे !!
No comments:
Post a Comment