Monday, 6 February 2017

Hindi Jokes Mast Chutkule 033 By Hindiguruji.com


  • एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर पिक्चर हाल के सामने
  • संता से पूछ बैठा…

  • आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर स्टैंड कहाँ है ?

  • संता :- भाईसाब , पहले आप अपना नाम बताइये ?
  • आदमी :- रमेश !

  • संता :- आपके माता पिता क्या करते हैं ?
  • आदमी :- क्यों ? वैसे भाईसाब मैं , लेट हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू हो जाएगी !

  • संता :- तो जल्दी बताओ ??
  • आदमी :- मेरी माँ , एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं ! अब बता दीजिये ?

  • संता :- आपके नाम कोई जमीन जायजाद है ?
  • आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब अब बता दीजिये स्कूटर का स्टैंड कहाँ है ?

  • संता :- आखिरी सवाल , तुम पढ़े लिखे हो ?
  • आदमी :- जी हाँ ! मैं, MBA कर रहा हूँ ! अब बताइये जल्दी से !

  • संता :- भाईसाब , देखिये आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है ,
  • आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं ,
  • आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं ,
  • पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि….

  • स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है …
        ===================================================

  •  एक माँ अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई.

  • फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…
  • इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !

  • ”बच्चा बोला:- “फोकस एडजस्ट कर,
  • जाहिलों जैसी बातें मत कर,
  • पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ,
  • ISO 200 के अंदर रखना !
  • High resolution में pic आनी चाहिए…
  • Facebook पे अपलोड करनी है,
  • वरना पैसे नहीं मिलेंगे
  • साला, ‘कबूतर’ निकलेगा…!
  • तेरे बाप ने कबूतर डाला था कैमरे में..?

  • फोटोग्राफर बेहोश
       ==========================================================

  •  जिंदगी की मुसीबतें उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,
  • जो….

  • बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर

  • उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
  • उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे 
      ===========================================================
  •   रिपोर्टर लाइन में लगे आदमी से :
  • आपको बहुत तकलीफ हो रही है, क्या बैंक की तरफ से सुविधा मिल रही है आपको ??

  • आदमी :
  • जी बैंक वाले ध्यान रख रहे है…..कि लोग लाइन में बोर न हों,
  • परसों राहुल गांधी जी को बुलाया था,
  • कल केजरी आया था!

  • आज देखो क्या मनोरंजन का इंतज़ाम करते है।
            ====================================================

  •  मोदी – हे पार्थ, बाण चलाओ!

  • अमित शाह- परन्तु किस पर चलायें प्रभु?

  • मोदी – पार्थ…तुम सिर्फ बाण चलाओ…केजरीवाल खुद उछल के बीच में आ जाएगा।
         ==========================================================

  • लघु कहानी
  • एक चोर एक घर में घुसा
  • सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया
  • तिजोरी तोड़ी देखा सभी नॉट 1000 एवं 500 के थे
  • चोर को बहुत गुस्सा आया
  • उसने घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया!!

  • —-

  • नोट रखते हो हज़ारों में
  • कुछ दिन तो गुज़ारो क़तारों में!

  • —-

  • ZeeNews पर बैंको मे Line मे खडे सब लोग खुश हैं
  • AajTak पर लोगो को थोडी तकलीफ हो रही है,
  • और NDTV पर लाइन मे खडे लोगो की मौत हो जा रही है.
           =======================================================

  •  टीचर:-
  • “क्लास में लड़ाई
  • क्यों नही करनी चाहिए..?”

  • पप्पू:-
  • “क्योंकि पता नही
  • एग्जाम में कब किसके पीछे
  • बैठना पड़ जाये..
         ============================================================

  • एडमिन को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला !

  • भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया !

  • एडमिन 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।

  • भिखारी :- हां, जी साहब है।

  • एडमिन :- तो उससे कुछ लेकर खा ले
        ==========================================================

  •  टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
  • तो अपनी टीचर को मां समझो….

  • संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा…
      =============================================================

  •  सेब मीठा होना चाहिए,
  • ‘लाल’ तो ‘आडवाणी’ भी हैं।

  • राष्ट्रपति कलाम होना चाहिए,
  • ‘मुखर्जी’ तो रानी भी है।

  • लड़का द्रविड जैसा होना चाहिए,
  • ‘राहुल’ तो ‘गांधी’ भी है।

  • लड़का हँडसम होना चाहिए,
  • ‘स्मार्ट’ तो फोन भी होते हैं।

  • इंसान का दिल बड़ा होना चाहिए,
  • ‘छोटा’ तो भीम भी है।

  • लड़की में अक्ल होनी चाहिए,
  • ‘सूरत’ तो गुजरात में भी है।

  • रिप्लाई ढंग का होना हिए,
  • ‘Hmmm’ तो भैंस भी करती है।

  • व्यक्ति को समझदार होना चाहिए,
  • ‘सेंसेटिव’ तो टूथपेस्ट भी है।

  • घूमना तो हिल स्टेशन पर चाहिए,
  • ‘गोवा’ तो पान मसाला भी है।

  • दवाई ठीक करने के लिए होना चाहिए,
  • ‘टेबलेट’ तो सैमसंग का भी है।

  • मोबाइल जनरल मोड पर होना चाहिए,
  • ‘साइलेंट’ तो मनमोहन भी हैं।

  • टीचर ज्यादा नंबर देने वाला होना चाहिए,
  • ‘अंडा’ तो मुर्गी भी देती है।

  • फोन तो आईफोन होना चाहिए,
  • ‘S1, S2…S4’ तो ट्रेन के डिब्बे भी होते हैं
     =================================================================

                                    अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
                               

No comments:

Post a Comment