- बच्चा -मम्मा क्या मैं भगवान् की तरह दीखता हु ?
- मम्मा -नहीं बेटा ,पर तुम ऐसा क्यों कह रहे हो ?
- बेटा -क्योंकि मम्मा मैं कही भी जाता हु तो सब यही कहते है की हे भगवान् फिर से आ गया
==============================================================
- टिंकू (बुध्दू से ) -बुध्दू ,किसी चीज़ का लंबा सा नाम बताओ ?
- बुध्दू - रबड़ !
- टिंकू - यह तो बहुत छोटा है ?
- बुध्दू - लेकिन इसे खीचकर चाहे जितना लंबा कर सकते हो
============================================================
- एक लड़का घोड़े पर बैठ कर कुछ लिख रहा था
- उसके पिता ने पूछा -तुम यहाँ क्यों बैठे हो ?
- बेटा -पिताजी !कल मास्टरजी ने घोड़े पर निबंध लिखने को कहा था ,वह लिख रहा हु
==========================================================
- चिंटू आराम से बैठा था
- मिंटू (चिंटू से )- कुछ काम करो
- चिंटू - मैं गर्मियों में काम नहीं करता
- मिंटू - और सर्दियों में ?
- चिंटू - गर्मियों के आने का इंतज़ार !
========================================================
- नासा ने चिंटू को चाँद पर भेजने का फैसला किया !
- मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया !
- चिंटू ने कहा - आज तो अमावस है ,ना चाँद तो होगा ही नहीं !
========================================================
- एक बच्चा - बोला आज मुझे पचास पैसे का एक सिका मिला है !
- दूसरा बच्चा - वो मेरा था !
- पहला बच्चा - अरे जा मुझे तो पचीस पैसे के दो सिक्के मिले है !
- दूसरा बच्चा -मेरा सिक्का जमींन पर गिरकर टूट गया होगा !
========================================================
- पिताजी- संजय क्यों रो रहा है ?
- संजय -गुरूजी ने मारा !
- पिता- तूने क्लास में गड़बड़ की होगी ?
- संजय - नहीं मैं तो चुपचाप सो रहा था !
=========================================================
- फिल्म अभिनेत्रियों के बच्चे आपस में बाते कर रहे थे !
- पहला - सुना है तुम्हारे नए पिताजी आये है तुम्हे कैसे लगे ?
- दूसरा - मुझे तो बहुत अच्छे लगे ,मैं तुम्हे भी मिलवाऊंगा उनसे !
- पहला - मैं तो पहले से ही जानता हु उन्हें , पिछले साल वो
- मेरे भी पिता रह चुके है !
========================================================
- अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले -तुम्हे परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आये ?
- बेटा - गैरहाजिर रहने का कारण !
- पिता - तो क्या तुम परिक्षा के दौरान गायब हो गए थे ?
- बेटा - नहीं ! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था !
========================================================
- स्कूल में किविज़ कॉम्पिटिशन में चिंटू ने सभी सवालो के सही जवाब दिए ,
- फिर भी फ़ैल हो गया !
- सवालो पर चिंटू के जवाब कुछ इस प्रकार थे -
- सवाल -गाँधी जी का जन्म कब हुआ ?
- जवाब- उनके जन्मदिन पर !
- सवाल - यमुना किस स्टेट में बहती है ?
- जवाब - लिकवीड स्टेट में !
- सवाल - 8 आम 6 लोगो में बराबर कैसे बाटोगे ?
- जवाब -मैंगो शेक बनाकर
===================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
No comments:
Post a Comment