- एक हाथी रोमांटिक मूड में एक चींटी को छेड़ रहा था !
- चींटी को गुस्सा आया ,वो हथिनी के पास गयी और
- बोली - देखो बहिन ,आप अपने पति को समझा लो ,,,
- नहीं तो मर्द हमारे घर में भी है !
=================================================
- प्रकाश की गति ,ध्वनि से तेज होती है ,इसलिए कुछ लोग तब
- तक बहुत अच्छे दीखते है ,जब तक वो मुह से बक नहीं देते !
======================================================
- एक मखी ने मच्छर से शादी कर ली और अगले दिन सुबह ही बैठ के रोने लगी !
- मक्खी की सहेली ने उससे पूछा - अरे क्या हुआ ?
- यार कल ही तो तेरी शादी हुयी है और आज तू इतना रो रही है ?
- मक्खी - अरे कल रात को मैंने सोने से पहले मैंने कछुआ छाप लगा दी
- और तेरे जीजा जी हमेसा हमेशा के लिए सो गए
=======================================================
- एक नयी शादीशुदा औरत कोक पी रही थी !
- उसकी कोक में एक मच्छर गिर गया ,उसने जब मच्छर को निकाला
- तो मच्छर बोला "माँ "!
- औरत - तूने मुझे माँ क्यों कहा ?
- मच्छर -मैं तेरी कोक से निकला हु माँ !
======================================================
- पत्नी पति से - मेरे पिताजी जब गाते थे तो उड़ते हुए पंछी गिर जाया करते थे !
- पति - क्या तुम्हारे पिताजी मुह में कारतूस भर कर गाते थे !
====================================================
- अलग अलग व्यक्तियों के द्धारा ताजमहल के ऊपर 3 कविताये -
- #कुँवारे_की_कविता -
- तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती ,,,
- ताजमहल बनाना चाहता हु मगर मुमताज नहीं मिलती,,,,,,,
- #प्रेमी_की_कविता -
- तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती ,,,
- मुमताज मिल गयी मगर शादी नहीं करती ,,,,
- #शादीशुदा_की_कविता -
- तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती ,,,
- ताजमहल बनाना चाहता हु मगर मुमताज नहीं मरती
====================================================
- पत्नी -इतनी देर हो गयी क्या ढूंढ रहे हो ?
- पति - कुछ नहीं !
- पत्नी -कुछ तो खोया है !चार घंटे से मेर्रिज सर्टिफिकेट को उलट -पलट रहे हो !
- पति - देख रहा हु की इसकी एक्सपायरी डेट कहा है !
=======================================================
- पत्नी -सुनो जी अखबार में खबर है की व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला !
- पति - ओह्ह !कितने में !
- पत्नी - एक साइकिल के बदले में कही तुम भी ऐसा नहीं करोगे
- पति -मै इतना मुर्ख थोड़ी हु तुम्हारे बदले तो कार आ सकती है !
=====================================================
- कोई पथर से न मारो मेरे दीवाने को ,
- बम का दीवाना है उडा दो साले को !
===================================================
- बंता - तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो ?
- संता - इस कीबोर्ड में एनी का बटन ही नहीं है ,और
- स्क्रीन पर लिखा है "प्रेस एनी की टू स्टार्ट "
=================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
No comments:
Post a Comment