Tuesday, 7 February 2017

Hindi Jokes Mast Chutkule 056 By Hindiguruji.com


  • टीचर -तुम इतनी देर से क्यों आये हो ?
  • बच्चा - मम्मी पापा लड़ रहे थे !
  • टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आये ?
  • बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था !!
         ==============================================================

  •  एक बीवी ,जो प्यार करे 
  • एक बीवी जो खाना अच्छा बनाये 
  • एक बीवी जो बच्चो को संभाले 
  • और ,,,
  • और क्या। ... 
  • तीनो बीविया मिल जुलकर रहे !बस
        =============================================================

  •  एक ताऊ मरने वाला था 
  • घर वालो ने कहा -
  • अब तो भगवान्  का नाम ले लो 
  • ताऊ बोला -अब क्या नाम लेना 
  • 10 -15 मिनट बाद तो आमना -सामना हो ही जायेगा !
     =============================================================

  • एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से फ़ोन आया 
  • लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
  • आदमी - नहीं ,पर आप कौन है ?
  • लड़की - तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताउंगी
  • थोड़ी देर बाद फिर कॉल आया अनजान नंबर से -
  • लड़की -क्या आप शादीशुदा है ?
  • आदमी - हां , आप कोन है ?
  • लड़की - तुम्हारी गर्लफ्रेंड ,धोकेबाज़ 
  • आदमी -सॉरी यार ,मुझे लगा मेरी बीवी है !
  • लड़की -बीवी ही हु कुत्ते ,आज तो बस घर आज !!
    ==============================================================

  •  ओरतो की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है ?
  • जब बहु बनती है तो सास अच्छी नहीं मिलती 
  • और जब सास बनती है तो बहु अच्छी नहीं मिलती !
     ===========================================================

  •  बाप -बेटा इस बार परीक्षा में तुझे 90 % लाने है 
  • बेटा - नहीं बापू इस बार तो 100 % लाऊंगा 
  • बाप - क्यों मज़ाक कर रहा है ?
  • बेटा -शुरू किसने किया !!
    ==========================================================

  •  दर्द और बेबसी क्या होती है ?,ये उस बच्चे से पूछो 
  • जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हो ,
  • लेकिन मैडम अभी भी पढ़ा रही है !!
    =========================================================

  •  एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया ,
  • लड़की ने उसको थप्पड़ मारा ,,,,
  • लड़का -मैं तो BJP का प्रचार कर रहा था !
  • लड़की -मैं  भी तो कोंग्रेस का प्रचार कर रही हु !!
         =====================================================

  •  एक ट्रैन के नीचे 100 सरदार आ गए !
  • 99 मारे गए ,,,एक सरदार बच गया !
  • रिपोर्टर ने उससे पूछा "ये सब कैसे हुआ ?
  • सरदार -गलत अनाउंसमेंट की वजह से !
     ========================================================

  •  अनाउंसमेंट हुआ था की शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आ रही है !
  • तो सब घबराकर प्लेटफॉर्म से उतर कर पटरी पर आ गए !
  • पर ट्रैन प्लेटफॉर्म पर नहीं पटरी पर आयी ,,,,
  • रिपोर्टर -और आप समझदार निकले जो पटरी पर नहीं उतरे ?
  • सरदार -जी नहीं ,मैं तो सुसाइड करने आया था ,
  • अनाउंसमेंट सुनकर मैं पटरी से हट कर प्लेटफॉर्म पर 
  •  लेट गया था !
    =====================================================================

                                   अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !



    

1 comment: