- पति - तुमसे शादी करके मुझे एक बड़ा फायदा हुआ है !
- पत्नी - वो क्या जी ?
- पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल जाएगी !
======================================================
- एक कंजूस पति को करंट लगा
- पत्नी - आप ठीक हो ना ?
- कंजूस -मैं ठीक हु तू मीटर देख ,यूनिट बढ़ा ?
===================================================
- पोस्टमैन ने दरवाजा खटखटाया
- एक बच्चा हाथ में बीयर की बोतल लेकर निकला !
- पोस्टमैन -पापा है ?
- बच्चा -अबे भूतनी के मुझे देख कर लगता है की बाप घर पर होगा !
=====================================================
- रजनीकांत मोदी से -मोटा भाई...... बस करु या और सीटे चहिये ?
- मोदी -बस यार बस कर ,पहले ही विपक्ष में कोई नहीं है ,
- अब पडोसी देशो की सीटे लाएगा क्या
======================================================
- मरे हुए आदमी के मुह से क्या डालना चाहिए ?
- . . .
- बिड़ला सीमेंट
- क्योंकि इस सीमेंट में जान है !
=====================================================
- टीचर -अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाये तो तुम क्या करोगे ?
- स्टूडेंट्स -सर ,मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा !
- टीचर -अगर वह वहा भी आ गया तो ?
- स्टूडेंट -तो मैं पानी में कूद जाऊंगा !
- टीचर -अगर वह पानी में भी आ जाये तो ?
- स्टूडेंट -सर ,जी पहले आप ये बताओ की शेर क्या आपका रिस्तेदार जो उसकी साइड ले रहे है !
========================================================
- पिताजी (सोनू से ) -तुम्हारा रिजल्ट फिर से ख़राब हुआ है ,
- तुम एकदम गधे हो !
- सोनू - पर दादा जी तो मुझे कहते है की तुम गधे के बच्चे हो !
=======================================================
- एक बच्चा मां से पीटने के बाद ,
- पापा आप कभी जंगल गए हो ?
- पापा -नहीं बेटा ,पर क्यों ?
- बच्चा -फिर आप इतना ख़ौफनाख आइटम कहा से पकड़ लाये ?
======================================================
- टीचर क्लास में स्टूडेंट्स से बोले -
- तुम्हे पता है तुम्हारी उम्र में गाँधी जी ने b.a कर लिया था
- एक स्टूडेंट बोला - सर हमें ये भी पता है की आपकी उम्र में भगत सिंह फ़ासी चढ़ चुके थे
========================================================
- टीचर -बताओ " i love you "का आविष्कार किस देश में हुआ ?
- स्टूडेंट - चाइना में !
- टीचर - वो कैसे ?
- स्टूडेंट - इसमें सारे चाइनीज़ गुण है ,सर ना कोई गारन्टी है ,
- और ना वारन्टी है ,चले तो चाँद तक न पहुचे तो शाम तक !
========================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
No comments:
Post a Comment