- दुनिया के दो प्राणी जिन्हें ठंड नहीं लगती
- 1 . पेंगुइन
- 2 . और दूसरा शादी में आयी औरते !
================================================
- पहली बार में लगा की वो मेरी है
- उसकी आँखे समुद्र से भी गहरी है
- परपोज़ कर कर के थक गया
- फिर पता चला ,वो तो बहरी है !
===============================================
- लड़की -कितना अच्छा मौसम है चलो कही longdrive पर चलते है !
- लड़का - ठीक है पेट्रोल तू डलवा देना आज !
- लड़की - वैसे छोडो क्या करोगे जा कर !
- यही पकोड़े खाते है !
==================================================
- हद करती है आजकल की लडकिया मोटर साइकिल पर बैठते हुए
- मालूम नहीं पड़ता की गर्लफ्रेंड बैठी है की विक्रम की पीठ पर बैताल बैठा है !
==================================================
- एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो ?
- दूसरे बच्चे ने कहा -हां अगर वो हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो
===================================================
- पिता बेटे से - देखो बेटे जुआ नहीं खेलते ये ऐसी आदत है इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे ,
- परसो जीतोगे तो उसके अगले दिन फिर हारोगे !
- बेटा -बस पिताजी मैं समझ गया आगे से मैँ एक दिन छोड़कर खेला करूँगा
=====================================================
- एक तोता एक कार से टकरा गया ,तो कार वाले ने उसे उठाकर पिंजरे में डाल दिया !
- दूसरे दिन जब तोते को होश आया तो तोता बोला -आईला जेल ,कार वाला मर गया क्या ?
========================================================
- छोटी सी लड़की ने अपनी माँ से पूछा - मम्मी आपने कहा था ना
- की परियो के पंख होते है और उड़ सकती है ना
- मम्मी - हां बेटी कहा था !
- लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे की वह तो परी है ,वह कब उड़ेगी मम्मी ?
- मम्मी - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी !
=====================================================
- रेल के डिबे में चिंटू से कहा -चुपचाप बैठो ! शरारत की तो मारूँगी !
- चिंटू - तुमने मुझे मार तो मैं टिकेट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा !
=====================================================
- पति (पत्नी से ) -अगर तुम्हे कहना बनाना आता तो मैं
- आया की छुट्टी कर देता !
- पत्नी - अगर तुम्हे प्यार करना आता तो मैं ड्राइवर
- की छुट्टी कर देती !
===================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
No comments:
Post a Comment