- बेटा -पापा आपकी शादी मज़बूरी में हुयी है ना ?
- पापा - हां ,पर तुम्हे कैसे पता ?
- बेटा - आपकी शादी और मेरी डेट ऑफ़ बर्थ में सिर्फ 5 महीने का फर्क है !
========================================================
- टीचर - रजनीकांत की फिल्म रोबोट से तुमने क्या सीखा ?
- स्टूडेंट - यही की लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं ,,,,,,
- मशीन का दिमाग भी खराब कर देती है !
=======================================================
- मास्टर - बेटा कोई प्यार वाली सायरी सुनाओ
- स्टूडेंट्- मोटा मरता मोटी पै ,भूखा मरता रोटी पै ,
- मास्टर जी की है दो बेटी और मैं मरता हु छोटी पे !!
======================================================
- संता -2 बिस्तर क्यों लगाए ?
- बेटा - पापा दो मेहमान आने वाले है !
- मम्मी का भाई और मेरे मामा जी !
- संता -अबे गधे !बिस्तर और लगा मेरा साला भी तो आएगा !
=====================================================
- टीचर - हिंदी हमारी मातृ भाषा है ,इसे पितृ भाषा क्यों नहीं कहते है ??
- स्टूडेंट - क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने का मौका ही नहीं दिया
======================================================
- टीचर -आकाश ,अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हो जिनमे से 6 तुम
- मीना को दे दो ,4 सोनिया को दे दो और 5 पिंकी को दे दो तो तुम्हे क्या मिलेगा ?
- आकाश -सर !मुझे तीन नयी गर्लफ्रेंड मिलेंगी !
======================================================
- टीचर - शाबास चिंटू ,मुझे खुसी है की तुमने इतने अच्छे अंक लिए !
- आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना !
- चिंटू - अच्छा सर ,पर आप भी पर्चे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा !
=====================================================
- टीचर - चिंटू कल तुम स्कूल क्यों नहीं आये ?
- चिंटू - सर ,कल मैं सपने में अमेरिका चला गया था !
- टीचर - ठीक है ! पिंटू तुम क्यों नहीं आये ?
- पिंटू - सर ,मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोड़ने गया था !
=====================================================
- एक खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया और जोर -जोर
- से चिल्लाया ,तुम सबके पास यहाँ से निकलने के लिए 1 मिनट का टाइम है !
- उसकी बात सुनकर कछुआ बोला ,वाह साले वाह !
- सीधे बोल न की मैं ही टारगेट हु !
- बचपन की हार का बदला लेने आया है तू !
=====================================================
- एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा -
- अब तक कहा था ?
- मैंने कहा दोस्त के घर पर था !पापा ने मेरे ही सामने मेरे
- 10 दोस्तों के पास फ़ोन लगाया !
- 4 ने कहा ,हां अंकल यही पर था !
- 3 ने कहा ,बस अभी अभी निकला है !
- 2 ने कहा -यही पढ़ रहा है !क्या करू तो क्या करू
- एक ने तो हद ही कर दी बोला -हां पापा बोलो क्या ?
==================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
No comments:
Post a Comment