- एक सज्जन आदमी ने सात साल की लड़की से पूछा -तुम्हारे बाल रियल में बहुत अच्छे है !
- ये तुम्हे किस्से मिले है मम्मी या पापा से !
- लड़की ने जवाब दिया - जहा तक मेरा सवाल है ,ये बाल मुझे मेरे पापा से मिले है !
- क्योंकि उनके सर के सारे बाल गायब है
=========================================================
- मनोज -पापा ! आप अँधेरे से डरते है ?
- पापा -नहीं बेटा !
- मनोज - बादल ,बिजली और शोर से ?
- पापा - बिलकुल नहीं !
- मनोज - इसका मतलब है पापा ,आप मम्मी को छोड़कर किसी से नहीं डरते है
=============================================================
- एक बच्चे ने अपनी आंटी से पूछा -आंटी आपके यहाँ कोई बच्चा क्यों नहीं है ?
- आंटी बोली - बेटा ,अभी तक फरिस्ते को यह ध्यान ही नहीं आया की एक बच्चा मेरे
- आँगन में भी छोड़ जाये !
=========================================================
- एक बच्चा रो रहा था !उसके पिता ने रोने का कारन पूछा ?
- बच्चा बोला - दस रूपये दो फिर बताऊंगा !
- पिता ने बेटे रूपये दे दिए और कहा -अब बताओ बेटे !
- तुम क्यों रो रहे थे ?
- बच्चा बोला - मैं तो दस रूपये के लिए ही रो रहा था !
==========================================================
- पिता ने बेटे से कहा - जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था !
- बेटा - कृपया बताइये की जब आपने झूठ बोलना शुरू किया ,तब आपकी उम्र क्या थी ?
======================================================
- गौरव ने अपनी माँ से कहा -माँ मैंने आज एक लड़के की खूब मरमत की !
- माँ ने पूछा - क्यों बेटा ?
- गौरव - उसके पास मेरा पेन था ,और वह मांगने पर भी नहीं दे रहा था !
- माँ - लेकिन बेटा तुम तो अपना पेन घर पर ही भूल गए थे !
=========================================================
- एक बच्चे ने दोस्त से कहा - नरेश ! जरा अपनी साइकिल मुझे दे दो !
- नरेश - नहीं दूंगा !
- बच्चा - अगर मुझे साइकिल नहीं मेरा दिल खट्टा हो जायेगा !
- नरेश झट से बोला - चीनी खा लेना
=========================================================
- हिंदी का पीरियड था
- मास्टर ने पूछा - कविता और निबंध मेंक्या अंतर है ?
- स्टूडेंट- प्रेमिका के मुह से निकला एक शब्द भी कविता होता है !
- और पत्नी का एक शब्द निबंध के समान होता है ,मास्टर के आँखों में आंसू
- आ गए ,गला भर आया उन्होंने उस लड़के को क्लास का मोनिटर बना दिया
============================================================
- एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह पीटने के बाद अपने पापा से -
- आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
- पापा - नहीं बेटा ,
- बेटा - तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहा से आये !
===========================================================
- घर का टीवी बिगड़ जाये तो माता -पिता कहते है -
- बच्चो ने बिगाड़ा है !
- और बच्चे बिगड़ जाये तो कहते है टीवी ने बिगाड़ा है !
=====================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
No comments:
Post a Comment