- संता ने एक राह चलती अजनबी लड़की से पूछा ,आपने पहचाना मुझको ?
- लड़की-नहीं कोन है आप ?
- संता - मैं वही हु जिसे आपने परसो भी नहीं पहचाना था !
====================================================
- संता और जीतो साथ फोटो खिंचवाने गए !
- वापस आते समय जीतो ने संता को बोला यह फोटोग्राफर बड़ा बदमास है !
- संता -क्यों क्या बात हो गयी ?
- जीतो - जब मेरी फोटो खींच रहा था तब मुझसे बोला मेरी तरफ देख कर मुस्कुराइए !
=====================================================
- संता प्लेटफॉर्म के एक तरफ लेटा हुआ था !
- यह देखकर बंता ने पूछा -क्या कर रहे हो ?
- संता - आत्महत्या !
- बंता -तो फिर बीच में लेट रेलगाड़ी तो बीच में से ही जाएगी !
- संता -यार डर लगता है
=======================================================
- संता बंता से - तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो ?
- बंता -जब से बॉस ने मुझे नोकरी से निकालने की धमकी दी है !
======================================================
- बंता -तुम एकदम से इतने अमीर कैसे बन गए ?
- संता -बस अपनी भूलने की बिमारी के कारण !
- बंता - कैसे ?
- संता - दरसल मेरे चाचाजी को दिल का दौरा पड़ा था !
- उस समय मैं डॉक्टर का नंबर भूल गया और
- मैं बस अमीर बन गया !
====================================================
- बंता -यार मैं दो बार तेरे रेस्टोरेंट में आया ,पर दोनों बार ताला लगा था !
- संता - तू लंच टाइम में आया होगा ,उस समय हम खाना खाने घर चले जाते है !
======================================================
- संता डॉक्टर से - मेरी पत्नी की यादास्त निहायत वाहियात है !
- डॉक्टर - हर बात भूल जाती है क्या ?
- संता -नहीं जी हर बात याद रखती है !
==========================================================
- पप्पू -पापा मैं अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता हु !
- पापा -नहीं !
- पप्पू -वो लड़की बिल गेट्स की बेटी है !
- पापा -okk !
- पप्पू बिल गेट्स के यहाँ गया ,
- पप्पू -मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हु !
- बिल गेट्स - नहीं !
- पप्पू -मैं वर्ल्ड बैंक में सीईओ हु !
- बिल गेट्स -देन okk
- पप्पू -मैं वर्ल्ड बैंक के प्रसिडेंट के पास गया !
- पप्पू - मुझे इस बैंक का सीईओ अपॉइंट कर दीजिये
- प्रसिडेंट - नहीं !
- पप्पू - मैं बिल गेट्स का दामाद हु !
- प्रसिडेंट - देन okk
===========================================================
- यदि काम के हिसाब से भारतीयों के नाम रखे जाये
- तो 90% भारतीयों का नाम होगा -रायचंद
- और बाकी बचे 10% के नाम हुकुम चन्द
==========================================================
- संता इंटरव्यू देने गया
- बॉस ने पूछा तुम कितने भाई बहन हो
- सरदार -5 !
- बॉस -उन में तुम्हारा नंबर कौनसा है ,,,,?
- संता -एयरटेल का ,,,,
==================================================================
अधिक जानकारी के लिए Hindiguruji.com पर विजिट करे !
Hindi Guruji
ReplyDelete